May 3, 2024

बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में जल्द होगा बीपीएल का सर्वे

बैजनाथ। नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में जल्द ही बीपीएल का नए सिरे से सर्वे होगा। ताकि पात्र व्यक्तियों को बीपीएल में शामिल किया जा सके तथा अपात्र लोगों को बीपीएल की सूची से बाहर किया जा सके। वीरवार को नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी वार्डों में एक-एक विकास का काम शुरू करवाने की सहमति बनाई गई। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा बरसात को देखते हुए सफाई व्यवस्था के टेंडर को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया।

नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी ने बताया कि बैठक में नगर पंचायत में विकास के कामों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कार्यालयों को भी मिनी सचिवालय की ऊपरी मंजिल की बजाय कहीं धरातल मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि पार्कों के काम करवाने के लिए बजट लोक निर्माण विभाग को दिया जाएगा। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सर्वे करवाया जा सके। इस मौके पर नगर पंचायत के सचिव आदित्य चौहान सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket