May 3, 2024

बैजनाथ बाजार को मिला नया पेयजल टैंक, घिरथोली-पंतेहड़ के बीच बनेगी कूहल

बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने सोमवार को बैजनाथ हलके के पंतेहड़ में एक करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली लोअर बैजनाथ कूहल की शाखा घिरथोली से पंतेहड़ का शिलान्यास और तारापुरी बाजार में 17 लाख से निर्मित ओवरहेड टैंक का लोकार्पण किया। इस टैंक से पेयजल की सप्लाई शुरू होने से बैजनाथ शहर के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओवर हेड टैंक बनने से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को 3 माह में पूर्ण किया गया है, ताकि इस क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता में सुधार हो। उन्होंने कहा कि कूहल बनने से भी क्षेत्र के किसानों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने क्षेत्रवासियों को दोनों योजनाओं के लिये बधाई दी। इस मौके पर नगर पंचायत बैजनाथ- पपरोला अध्यक्ष कांता देवी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कपूर, एसडीओ शरती शर्मा, कनिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा, पार्षद नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला अमित कपूर, चंपा चौधरी, विनोद कुमार, तारापुरी महिला मण्डल प्रधान मंजू शर्मा, विरेंद्र जम्वाल, रविंद्र राव, संसार चंद राणा ,घनश्याम शर्मा, मनीष शर्मा, पृथी करोटी मिलाप राणा, शलभ अवस्थी, प्रीतम चन्द, तारापुरी महिला मण्डल प्रधान मंजू शर्मा, संसार चंद राणा, घनश्याम शर्मा, रमेश चड्डा, अमित शर्मा, सर्चित धीमान, इंद्र नन्दा, संजीव व्यास, देश राज पाधा, अरविंद शर्मा, रमेश कश्मीरी, धनी राम, मीना शर्मा, विनोद शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket