May 3, 2024

बैजनाथ : पानी के लिए भिड़ गई महिलाएं, पाईप पर मारे पत्थर से महिला का पांव जख्मी

पपरोला। कहते हैं न कि पानी के लिए कभी युद्ध होगा। लेकिन जल शक्ति विभाग मंडल बैजनाथ के अधीन आने वाले झिकली भेठ गांव में इसकी शुरूआत हो चुकी है। पपरोला के साथ लगते इस गांव में पानी को लेकर विवाद हो गया। गर्मी और बरसात के बीच पानी की कमी को लेकर महिलाएं आपस में ही उलझ गई। मामला इतना बढ़ गया कि इस बारे बैजनाथ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। गांव की एक महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गांव की ही कुछ महिलाओं ने रैंच लेकर उनका सरकारी पाईप लाइन से मिला कनेक्शन ही काट डाला।

यहीं नहीं इनमें से एक महिला ने पत्थर उठाकर पाईप भी मारा, जो सीधा शिकायतकर्ता महिला के पांव में लगा। इस मामले में कुछ महिलाओं और गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि बैजनाथ उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में आजकल पेयजल की कमी चल रही है, तो कई जगह पर मटमैला पानी जल शक्ति विभाग सप्लाई कर रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket