May 4, 2024

कांगड़ा से जोगेंद्रनगर के बीच शुरू हुआ रेल सफर, मिली कुछ राहत

बैजनाथ। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन पर पांच माह बाद फिर रोमांचक सफर के लिए उत्तर रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को कांगड़ा से जोगिंद्रनगर तक शुरू कर दिया है। कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला और जोगिंद्रनगर तक अलग-अलग चरणों में रेल इंजन के सफल ट्रायल के बाद संचालन को हरी झंडी मिल गई थी तथा वीरवार को यह संचालन भी शुरू हो गया। उत्तर रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को समयसारिणी के साथ 28 दिसंबर से आवाजाही शुरू करने की आधिकारिक घोषणा की थी। जोगिंद्रनगर से बैजनाथ पपरोला और कांगड़ा जंक्शन तक चार रेलगाड़ियों की आवाजाही होगी। इनमें जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन से बैजनाथ पपरोला तक दो रेलगाड़ियां अप डाउन करेंगी। बैजनाथ पपरोला से भी दो रेलगाड़ियों को कांगड़ा तक चलाया जाएगा। जोगेंद्रनगर से पपरोला के लिए वीरवार को सुबह 8:00 बजे ट्रेन चली। यह रेलगाड़ी अपना सफर पूरा करने के बाद 9:35 पर बैजनाथ पपरोला पहुंची। दोपहर एक बजे बैजनाथ पपरोला से रेलगाड़ी वापस जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन की ओर लौटी जो कि 2:35 बजे जोगद्रनगर स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार जोगेंद्रनगर से दूसरी रेलगाड़ी 10:30 बजे बैजनाथ पपरोला की और चलेगी। इसका समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है।

पपरोला, कांगड़ा के बीच इस समय चलेगी रेल

बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि बैजनाथ से कांगड़ा के लिए पहली गाड़ी सुबह 6:00 बजे, दूसरी गाड़ी 9:30 बजे कांगड़ा के लिए रवाना हुई। पालमपुर, चामुंडा, सुलह, परौर कांगड़ा मंदिर के रेलवे स्टेशनों से गुजरते हुए पहली रेलगाड़ी कांगड़ा रेलवे स्टेशन में 8:15 बजे पहुंची। जबकि दूसरी रेलगाड़ी दोपहर 12:30 बजे कांगड़ा स्टेशन पर पहुंची। दोपहर तीन बजे कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला के लिए रेलगाड़ी रवाना हुई, यह सायं 5:10 बजे कांगड़ा स्टेशन में पहुंची। कांगड़ा रेलवे स्टेशन से 6:20 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए रेलगाड़ी चली, जो कि सायं 8:20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंची।

Girl in a jacket Girl in a jacket