May 3, 2024

हवा में लटके क्रैश बैरियर, उतराला रोड़ को खतरा

पपरोला। पपरोला-उतराला मार्ग में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पपरोला से एक किलोमीटर आगे सीतारमणी मोड़ पर इस मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ‌ इस कारण यहां पर वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाए गए क्रैश बैरियर भी हवा में लटक गए हैं। ‌इस स्थान पर काफी गहरी खाई है। ‌ ऐसे में अगर विभाग ने यहां पर जल्द उचित व्यवस्था नहीं की तो यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही यहां पर वाहनों के दबाव से मार्ग भी धंस सकता है। कुछ दिन पहले इस मार्ग पर ऑप्टिकल फाइबर के लिए भी खुदाई की गई है इस कारण भी इस मार्ग के एक बड़े हिस्से की हालत खराब बनी हुई है।

वही जिस स्थान पर क्रैश बैरियर हवा में लटके हैं। वहां पर करीब 100 मीटर हिस्से की हालत बेहद खराब बनी हुई है। यहां पर रैनकी कूहल और जल शक्ति विभाग की पाइप लाइनों की काफी लीकेज है। इस कारण सबसे अधिक यह मार्ग खराब हो रहा है। खड़ानाल पंचायत के वार्ड सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि यहां सड़क की हालत काफी खराब हो गई। कुछ दिन पहले यहां पर ऑप्टिकल फाइबर के लिए खुदाई करने के लिए जब जेसीबी आई थी तब भी ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर यहां पर काम बंद करवाया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य अक्षय जसरोटिया का कहना है कि इस मार्ग को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आगे आना चाहिए और जल शक्ति विभाग को भी यहां पर अपनी पाइप लाइनों को ठीक करना चाहिए। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने बताया कि इस मार्ग में ब्लैक स्पॉट बने हैं। इन्हें ठीक करने के लिए एस्टीमेट बना दिया गया है और इसका टेंडर भी लगाया जा रहा है। जल्द इस मार्ग को सुधारा जाएगा। 

Girl in a jacket Girl in a jacket