May 3, 2024

बैजनाथ में याद किए गए पं. संत राम, कॉलेज में अर्पित किए श्रद्धासुमन

बैजनाथ। क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहे पं. संत राम जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बैजनाथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पं. संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में स्थापित पं. संत राम जी की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैजनाथ कॉलेज में पं. संत राम जी को चौबीन पंचायत के पूर्व प्रधान एवं केसीसी बैंक के निदेशक कुलविंद्र राणा, कर्मचारी नेता युद्धवीर राणा, विलायती राणा, राजेश राणा, रश्म चंद राणा, अंकुश राणा, चंद्रभान रांझा, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, राहुल, शुभम राणा व चेतक कंवर आदि ने श्रद्धासुमन भेंट किए। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरीत किए।

उल्लेखनीय है कि पं. संत राम जी बैजनाथ में लंबे समय तक विधायक रहे हैं और क्षेत्र के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। वर्ष 1998 में उनका निधन हो गया था। इसके बाद उनकी जगह उनके बेटे सुधीर शर्मा राजनीति में आए थे और वह दो बार बैजनाथ के विधायक बने थे। बाद में पुर्नीसीमांकन के कारण बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के आरक्षित हो जाने के कारण सुधीर शर्मा ने धर्मशाला से चुनाव लड़ा था। धर्मशाला से भी सुधीर शर्मा ने दो बार जीत हासिल की है।

Girl in a jacket Girl in a jacket