बैजनाथ में शुरू हो रहे हैं सावन माह के मेले, आप भी जानिए कब-कब होगा मेला
बैजनाथ। शिव नगरी बैजनाथ में अगले माह से शुरू होने जा रहे सावन माह के मेलों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार सावन माह के पांच सोमवार के मेले होंगे। 17 जुलाई को पहला सोमवार होगा और अंतिम मेला 14 अगस्त को होगा। सावन का पहला मेला 17 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई, तीसरा 31 जुलाई, चौथा 7 अगस्त तथा अंतिम 14 अगस्त को होगा। इन मेलों में खीर गंगा घाट में स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में खीर गंगा घाट में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का इंतजाम करवाया जा रहा है।
खीर गंगा घाट में श्रद्धालुओं के लिए रोशनी से लेकर स्नान के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। खीर गंगा घाट में महिलाओं के लिए स्नान करने का पूरा इंतजाम नहीं है। ऐसे में यहां अलग से अच्छी व्यवस्था करवाई जा रही है। इसके अलावा मंदिर परिसर में भी शौचालय से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मिलाप राणा ने कहा कि इन मेलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर में पूरे सावन माह में पूजा अर्चना करने का विशेष विधान रहता है और सोमवार के दिन यहां पर भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो उसका पूरा प्रबंध किया जा रहा है।