May 3, 2024

पपरोला में मोबाइल टावर का विरोध, सीपीएस से मिले लोग

पपरोला। पपरोला के वार्ड दस के खतरेहड़ गांव में एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। आबादी के बीच में बिना संबंधित पार्षद की एनओसी के लगाए जा रहे इस टावर के विरोध में लोग आंदाेलन की राह पर उतरने लगे हैं। सोमवार को इस मसले को लेकर लोगों ने बाकायदा मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल व एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर से भी मुलाकात की। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने तुरंत एसडीएम को इस मामले में निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। एसडीएम डीसी ठाकुर ने इस मामले में संबंधित कंपनी के अधिकारियों से जबाव मांगा है तथा इस कार्य को जनता के हक में रोकने का कहा है।

खतरेहड़ निवासी सतवंत सिंह, बबलू, नीरज सहगल, संजय कुमार, एसके वर्मा, ओंकार ठाकुर, गगन, मुनीष कुमार, पुष्पेंद्र सूद, दलीप बहल सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह टावर एक घनी आबादी के बीच लगाया जा रहा है। इससे जनता को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं। संबंधित कंपनी के अधिकारी भी इस मामले में लोगों की नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में अगर उक्त निजी कंपनी ने ऐसा ही रवैया अपनाए रखा, तो लोग एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे और उक्त कंपनी के मोबाइल नंबर और इंटरनेट सेवा का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। वार्ड 10 के पार्षद मुकेश शर्मा ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने कोई एनओसी नहीं दी है और लोग भी इस टावर के विरोध में हैं। सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि लोगों की मांग को पहले सुना जाएगा। वहीं एसडीएम डीसी ठाकुर ने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित कंपनी को काम बंद करने को कहा है तथा कंपनी से यहां टावर लगाने संबंधित दस्तावेज मांगें गए हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket