May 7, 2024

बैजनाथ के द्रुगनाला में घरों को खतरा, चौबू-चढ़ियार मार्ग बंद

बैजनाथ। भारी बारिश के कारण उपमंडल के चढ़ियार-बैजनाथ वाया चौबू मार्ग में सिंबल गांव के समीप बड़ा भूस्खलन हुआ है। यहां एक पहाड़ी से भारी मलबा गिर रहा है। इस कारण यह मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद हो गया है। हालांकि मौके पर जेसीबी पहुंच गई थी। मगर वहां उपर से मलबा गिरने तथा नीचे गहरी खाई होने से इस मार्ग को खोलने के प्रयास भी असफल साबित हो रहे हैं। इस मार्ग के बंद होने से चढ़ियार के सैकड़ों गांवों के लोगों को बैजनाथ आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां सुखद पहलू यह रहा है कि बैजनाथ के स्कूलों में वीरवार को भी छुट्टी घोषित कर दी गई थी। जिस समय इस मार्ग में ल्हासा गिरा, उस समय चढ़ियार से बैजनाथ के लिए काफी स्कूल बसें आती है। ऐसे में कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। उधर, बारिश के कारण हरेड़ के द्रुगनाला के समीप भी बड़ा ल्हासा गिरा है। इससे द्रुगनाला में पहाड़ी में स्थित कुछ घरों को खतरा पैदा हो गया है।

साथ ही यहां से पपरोला, खड़ानाल के लिए जाने वाली जड्डुल कूहल भी पूरी तरह से टूट गई है। यहां कुछ समय पहले ही कूहल का निर्माण हुआ था। बैजनाथ के महालपट्ट में भी एक मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है। एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर ने बताया कि यहां हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और जहां भी मार्ग बंद हुए हैं, वहां उन्हें खोला जा रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राहुल धीमान ने बताया कि बारिश से जगह जगह पर जल शक्ति विभाग को भी नुकसान हुआ है। चौबू में मुख्य पाईप लाइन टूट गई है। साथ ही कूहलों को काफी नुकसान हुआ है। इनका निरीक्षण किया जा रहा है और जहां भी इन्हें जल्द बहाल करवाना संभव हो रहा है। इन्हें बहाल किया जा रहा है। चढ़ियार के लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि चौबू-चढ़ियार रोड़ शुक्रवार तक ही बहाल हो पाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket