बैजनाथ में नए तहसीलदार हरीश कुमार ने संभाला कार्यभार, जानिए प्राथमिकताएं
बैजनाथ। तहसीलदार बैजनाथ हरीश कुमार का कहना है कि तहसील कार्यालय बैजनाथ में लोगों के काम समय पर हों तथा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर बन सके इसकी व्यवस्था करवाई गई है, साथ ही यहां के तीन धार्मिक मंदिरों में भी श्रद्धालुओं के लिए ओर अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए समय समय पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से परामर्श करके कदम उठाए जाएंगे। हरीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही बैजनाथ में तहसीलदार के रूप में कार्यभार संभाला है। यहां बातचीत में उन्होंने कहा कि जितने भी प्रमाण पत्र संबंधित यहां कार्य पेडिंग पड़े थे, उन्हें जारी कर दिया गया है।
जमीन आदि से जुड़े जो भी मामले पेडिंग हैं, उन्हें भी हल करवाया जा रहा है। बैजनाथ उपमंडल के ही मुल्थान में भी तहसीलदार के रूप में कार्य कर चुके हरीश कुमार इससे पहले जोगेंद्रनगर में राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत थे। तहसीलदार के साथ साथ उनके पास बैजनाथ, महाकाल व बाबा काठक मंदिर के मंदिर अधिकारी का कार्यभार भी रहेगा। उन्होंने बताया कि तीनों ही मंदिरों का ऐतिहासिक महत्व है तथा यहां श्रद्धालुओं को ओर अधिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए मंदिर अधिकारी के रूप में मंदिरों के ट्रस्ट सदस्यों सहित मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल तथा एसडीएम बैजनाथ के साथ चर्चा कर जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, उन्हें उठाया जाएगा।