November 23, 2024

रविंद्र बिट्टू ने जाना दर्द, बैजनाथ के दो बच्चों को मिलेगी सुखाश्रय की छांव

बैजनाथ। विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ की ग्राम पंचायत ढंडोल के वार्ड नं पांच के दो बच्चों को सरकार की सुखाश्रय योजना का लाभ मिलेगा। बैजनाथ क्षेत्र के युवा नेता रविंद्र बिट्टू के समक्ष जब यह मामला पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल जी के ध्यान में मामला लाया। इसके बाद रविंदर बिट्टू खुद बच्चों के गांव में पहुंचे और बच्चों के साथ मुलाकात की। युवा नेता रविंद्र बिट्टू ने बताया कि क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य सदस्य सचिव किशोरी लाल जी के दिशा निर्देश पर वह मौके पर गए थे। उन्होंने दोनों बच्चों के साथ मुलाकात की। दोनों बच्चों के माता-पिता नहीं हैं।

दोनों बच्चों की शिक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा चलाई गई सुखाश्रय योजना में बच्चों का नाम पता दर्ज करवा दिया गया है। जल्द ही इन बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन बच्चों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना आ पाए।

Girl in a jacket Girl in a jacket