November 21, 2024

बैजनाथ में सिंचाई योजना की लाखों की पाइपें चोरी

बैजनाथ। उप मंडल बैजनाथ के मझैरना के लिए बन रही लिफ्ट सिंचाई योजना की लाखों रुपए की पाइपें चोरी हो गई हैं। इन पाइपों को इस योजना का काम कर रहे ठेकेदार ने बुहली कोठी के समीप रखा था। इनमें 10 के करीब पाइपें चोरी हो गई हैं। इनमें एक पाइप की लागत करीब 1 लाख रुपए है। एमएसईआरडब्ल्यू नाम की यह एक 6 मीटर लंबी और 16 ईंच की गोलाई होती हैं। इन पाइपों को संबंधित ठेकेदार ने ही खरीदा था। इस योजना का कार्य लगभग पूरा होने वाला था। इसी दौरान यहां रखी कुछ पाइपों को किसी ने चुरा लिया है।

इस घटना के बाद विभाग में भी हड़कंप मच गया है। चोरी की जानकारी मिलने के बाद इस योजना का काम कर रहे ठेकेदार और जल शक्ति विभाग ने बैजनाथ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिल गए हैं और पुलिस कभी भी इस पूरे मामले की तस्वीर सामने ला सकती है। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल धीमान ने बताया कि इस सिंचाई योजना की कुछ पाइपें चोरी हुई हैं। इससे योजना का काम भी प्रभावित हुआ है तथा विभाग ने भी इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket