एसएमसी सदस्यों के लिए सामुदायिक प्रशिक्षण का आयोजन
बैजनाथ। उपमंडल बैजनाथ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्ण नगर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत एसएमसी कार्यकारिणी और बच्चों के अभिभावकों के लिए दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पहले दिन और पहले सत्र में विद्यालय के प्रवक्ता और रिसोर्स पर्सन अनुज कुमार आचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को विभिन्न विषयों के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार और सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए दी जा रही अनेकों सुविधाओं का जिक्र करते हुए आरटीआई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा के महत्व, अभिभावकों की सामुदायिक भागीदारी और अनुशासन के महत्व के बारे में जागरूक किया। द्वितीय सत्र में प्रवक्ता अनिल राणा ने विद्यार्थियों के पठन-पाठन घरेलू संबंधों और अभिभावकों की बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों को लेकर जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रवक्ता घटना देवी,सरोज देवी, डॉली मेहता, इंदू कौशल, अंजना कटोच, परमजीत कौर, भारत भूषण, संजय पराशर, राजीव गुप्ता, सुनीता भाटिया और बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।