November 21, 2024

क्रियोंस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने धानग में जानी पंचायत की कार्यप्रणाली

बैजनाथ। क्रियोंस वर्ल्ड स्कूल बैजनाथ के सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों शनिवार को अध्यापकों और स्कूल के एमडी रिशव अवस्थी के साथ ग्राम पंचायत धानग का दौरा किया। इस दौरान बच्चों ने पंचायत की कार्यप्रणाली को समझा और पंचायत किस ढंग से कार्य करती है, इसकी जानकारी पंचायत प्रधान रोहित कपूर से ली। पंचायत प्रधान रोहित कपूर, उप प्रधान सुरेंद्र राणा वार्ड सदस्य अंजना कटोच, चुनी लाल, रवि कुमार, संजीव कुमार सचिव रिशव राणा ने विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान रोहित कपूर के द्वारा बच्चों को पंचायत के विकास कार्यों के बारे में बताया गया और फील्ड में जाकर के उनको पंचायत द्वारा किए गए कार्य दिखाए गए।

इसके बाद धानग गांव में स्कूल के बच्चों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पौधारोपण भी किया। स्कूल के एमडी रिश्व अवस्थी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समय समय पर बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket