May 29, 2025

कुदैल पंचायत में वितरित की गई सोलर लाइटें

kudal panchyat

बैजनाथ। विकास खंड बैजनाथ के तहत आने वाली कुदैल पंचायत में शुक्रवार को पंचायत के बीपीएल श्रेणी में आने वाले 50 लोगों को सोलर लाइट वितरित की गई। इस मौके पर पंचायत के लोगों को पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर पंचायत प्रधान अनूप राणा व उपप्रधान मदन राणा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास के काम करवाए जा रहे हैं और लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। ‌इसी के तहत सोलर लाइट भी वितरित की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान अनूप राणा, उप प्रधान मदन राणा, पंचायत सचिव बलवंत सिंह, बीआरपी सुमना देवी, रोजगार सेवक विनोद कुमार सहित वार्ड सदस्य मौजूद रहे। ‌

Girl in a jacket