April 1, 2025

भारती विद्यापीठ स्कूल के रिहान गुलेरिया ने स्पेस ओलंपियाड में हासिल किया चौथा रैंक

Oplus_0

Oplus_0

बैजनाथ। भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के एक छात्र को स्पेस ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा रैंक हासिल हुआ है। स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र रिहान गुलेरिया को एक लिए एक प्रमाण पत्र और पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। रिहान की इस सफलता पर स्कूल के एमडी नवनीत डोगरा ने खुशी जताई है। इसके लिए उन्होंने रिहान को बधाई दी है।

स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने इसके लिए रिहान गुलेरिया, उनके शिक्षक और अभिभावकों को बधाई है। उन्होंने रिहान को सम्मानित भी किया। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के विद्यार्थी समय समय पर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket