April 2, 2025

बिनवा पावर हाउस में उत्पादन बंद, सिल्ट बढ़ी

binwa power house

उतराला। उपमंडल बैजनाथ के उतराला में स्थित बिनवा पावर हाउस को रविवार से बंद कर दिया गया है। बिनवा नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण फिलहाल पावर हाउस को बंद किया गया है। ताकि सिल्ट से इनटेक से फोर-वे तक आने वाली टनल, फोर-वे और पावर हाउस में मशीनों को नुकसान न पहुंचे।

पावर हाउस के अधिशासी अभियंता संजीव सूद ने बताया कि बरसात की वजह से बिनवा नदी में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। बीती रात 10 बजे पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट से प्रोजेक्ट को संभावित खतरे के मद्देनजर फिलहाल बंद कर दिया है। हालांकि वर्तमान में पर्याप्त जलस्तर मिलने से रिकार्ड छह मैगावाट उत्पादन हो रहा था। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्पादन फिर शुरू किया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket