हनुमान टिब्बा में मिले दो पर्वतारोहियों के शव, पढ़िए पूरी खबर
बड़ा भंगाल। मनाली और बड़ा भंगाल की पहाड़ियों के बीच स्थित हनुमान टिब्बा में लापता दो पर्वतारोहियों के शव मिल गए हैं। हनुमान टिब्बा के रास्ते में टेंटु गली नामक स्थान में दोनों के शव बर्फ में दबे मिले, जिन्हें रैस्क्यू टीम ने निकाल लिया है तथा मनाली पहुंचा दिया है। मामला दो दिन पहले का है। बड़ा भंगाल से हनुमान टिब्बा की दूरी करीब 22 किलोमीटर दूर है। एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली व पर्वतारोहण संस्थान के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान सफल हुआ है। गौरतलब है कि 4 पर्वतारोही हनुमान टिब्बा गए थे और 10 जुलाई को हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। जगतसुख के पर्वतारोही विशाल व कोलकाता की महिला पर्वतारोही हर्षा गणपति पाल को 11 जुलाई को रैस्क्यू कर लिया था जबकि जगतसुख के पर्वतारोही जोनी व रवि का कोई अता-पता नहीं लग पाया था। उन्हें अब खोजा गया है।
पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना मिलते ही उस समय एसडीएम मनाली ने त्वरित कार्रवाई कर रविवार को ही रैस्क्यू टीम मौके पर भेजी थी। पर्वतारोही देवकी नंदन की अगुवाई में रैस्क्यू टीम के 25 सदस्य वीरवार को हनुमान टिब्बा के लिए रवाना हुए थे। एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के अध्यक्ष रमेश कुमार व सचिव प्रवीण सूद ने बताया कि 6 दिन बाद दोनों पर्वतारोहियों के शव तलाश लिए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान की टीम भी सर्च अभियान में शामिल थी। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि रैस्क्यू में सभी ने सराहनीय भूमिका निभाई है।