November 21, 2024

बीड़ में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया अलाया रिट्रीट योगशाला का किया शुभारंभ

बीड़ (बैजनाथ) पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार से लोगों का 3 महीने में ही मोहभंग हो गया है। विकास के कामों में प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है और सरकार जनता के लिए जरूरी सरकारी संस्थानों को बंद करने में लगी है। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ पहुंचे जय राम ठाकुर योग से जुड़े एक निजी होटल अलाया रिट्रीट योगशाला के उद्घाटन समारोह के बाद शनिवार देर सायं पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों में भाजपा की जीत होगी। ‌ उन्होंने कहां की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठे वायदे कर सत्ता तो हासिल कर ली है लेकिन चुनावों से पूर्व अपने घोषणापत्र में जारी एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में तीन माह में ही जनता का कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो चुका है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की सीटें बदलने के कारण जो नुकसान पार्टी को हुआ हैैै उसकी भरपाई कर ली जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एकजुट है जबकि कांग्रेस पार्टी बिखराब की दहलीज पर खड़ी है। प्रदेश की सुक्खू सरकार के लिए इससे बड़ी नाकामी नहीं हो सकती कि बहुमत हासिल करने के बावजूद एक माह तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाई। वर्तमान समय में भी कांग्रेश की स्थिति ठीक नहीं है। सरकार के 3 माह के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विगत 3 माह में सुुकखू सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जनहित में खोले गए खोले गए शिक्ष्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को डिनोटिफाई करने का काम किया है जो् कि कतई उचित नहीं है। इस अवसर पर भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी, जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा, गद्दी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गोकुल ठाकुर, राकेश नेगी, बड़ा भंगाल के प्रधान मानसा राम भंगालिया, पूर्व प्रधान चुनी लाल भंगालिया, धानग के प्रधान रोहित कपूर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket