October 30, 2024

मोदी सरकार ने ली पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल मार्ग की सुध : प्रेमी

बैजनाथ। पूर्व विधायक मुलख राज प्रेमी ने कहा कि केंद्र का आम और रेल बजट काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को रेल बजट में सबसे अधिक बजट केंद्र की मोदी सरकार ने उपलब्ध करवाया है। प्रेमी ने कहा कि कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन की अगर पहली बार किसी ने सुध ली है, तो वे मोदी सरकार है। कुछ सालों में पठानकोट जोगिंदर नगर रेल मार्ग में सभी पुराने रेल इंजनों को बदलकर नए रेलवे इंजन उतारे गए। रेलवे स्टेशनों को नए स्वरूप में लाया गया। रेलवे ट्रैक सहित पुराने पुलों का जीर्णोद्धार किया गया। मोदी सरकार के कार्यकाल में ही यह संभव हो पाया कि चक्की रेल पुल क्षतिग्रस्त होने के बावजूद रेलवे विभाग ने नूरपुर से पपरोला और अब जोगिंदर नगर के बीच रेलवे यातायात को बहाल किया। इससे पहले ऐसी समस्या आने पर सभी ट्रेनें कई महीने बंद रहती थी। उन्होंने कहा कि अब रेल बजट में भी काफी बजट हिमाचल में ब्रॉडगेज और नैरोगेज के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket