November 21, 2024

बैजनाथ में विकसित किए जाएंगे पर्यटन स्थल : किशोरी लाल

बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। यहां बीड़ बिलिंग सहित पर्यटन की दृष्टि से जुड़े कई स्थान मौजूद हैं। इन स्थानों में ओर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा पर्यटन से रोजगार के अवसर जोड़ने के लिए नए पर्यटन स्थल भी विकसित किए जाएंगे। किशोरी लाल वीरवार को बैजनाथ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में लोगों के विश्वास की जीत हुई है तथा वह भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा किया है। जो 10 गरंटिया दी गई हैं सरकार इन्हें लागू करने के लिये वचनबद्ध है । उन्हें मुख्य संसदीय सचिव के रूप में जो कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है, उस पर खरा उतरेंगे तथा ईमानदारी से जनमानस की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप में दक्ष बनाने के लिए तकनीकी संस्थान खुलवाया जाएंगे। ताकि हमारे बच्चे आत्मनिर्भर हो।

उन्होंने कहां की विधानसभा चुनावों में उनकी जीत बैजनाथ के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। इस अवसर पर युवा नेता रविंदर बिट्टू, सलाहकार अनुराग शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, महासचिव रमेश चड्डा, जगदीश राणा, महिला अध्यक्ष जमना गोयल, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, रमेश राणा परिहार, अजय अवस्थी, राज कुमार कौंड़ा, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष वेदना कुमारी, पार्षद आशा भाटिया, संसार चंद राणा, प्रीति, रवि स्याल, राजिंद्र राणा, महिंद्र, राजिंद्र परमार, विकास राणा, राजेश राणा, संजीव ठाकुर, मिलाप भट्ट, मिलाप चौधरी, वनवीर कुमार, गुलाब राज, अनिल अवस्थी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket