December 3, 2024

बैजनाथ-पपरोला के बीच बनेगा बाईपास, खाका तैयार

बैजनाथ-पपरोला के बीच बनेगा बाईपास, खाका तैयार

बैजनाथ। पपरोला और बैजनाथ बाजारों में ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए जल्द ही बाईपास बनेगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने खाका तैयार कर दिया है। अगर बाईपास की यह योजना सिरे चढ़ जाती है, तो यह दोनों शहरों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। साथ ही पठानकोट-मंडी नैशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को भी ट्रैफिक जाम से बचाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए कुल सात किलोमीटर लंबे बाईपास का खाका तैयार किया है और बड़ी बात यह है कि इस बाईपास के बनने से कोई आबादी वाला इलाकों भी प्रभावित नहीं होगा। इस बाईपास को पपरोला से ठीक दो किलोमीटर पीछे पालमपुर की तरफ आने वाले टाशीजोंग पुल से खड़ानाल की तरफ ले जाया जाएगा और खड़ानाल से लेकर कंडी व मलघोटा तक यह सारा मार्ग आबादी वाले क्षेत्र से उपर जंगल से होकर ही जाएगा। कंडी से दो किलोमीटर उपर उत्तराला रोड़ को क्रास करते हुए यह बाईपास सेहल के नीचे से होकर गत्ता फैक्टरी के पास सेहल रोड़ से मिलते हुए उपर पठानकोट-मंडी हाइवे से मिल जाएगा। इसकी कुल दूरी छह किलोमीटर 900 मीटर होगी। मौजूदा समय में भी बैजनाथ-पपरोला से होकर वाहनों को इतना लंबा सफर तय करना पड़ता है, साथ ही ट्रैफिक जाम से कई घंटे तक इंतजार भी करना पड़ता है। इस बाईपास में केवल दो पुल बनेंगे इनमें एक बिनवा पर तथा दूसरा पुल सेहल के तारा पुल पर होगा। इसके निर्माण पर करीब 30 करोड़ के खर्च का अनुमान है।

3640 मीटर आएगी निजी भूमि

इस बाईपास के निर्माण में 3260 मीटर सरकारी, 3640 मीटर निजी भूमि आाएगी। जबकि 1495 मीटर इसमें पहले से ही निर्मित सड़क का सहारा लिया जाएगा। इसमें कुछ भूमि मालिकों को मुआवजा और वन विभाग की भूमि की मंजूरी अहम बिंदू रहेगी।

बाईपास को लेकर प्रारंभिक सर्वे हुआ है। इसके बाद इसके बीच आने वाली जमीन की निशानदेही के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया है। इसके बाद अगली औपचारिकताएं शुरू होगी। करीब सात किलोमीटर लंबे बाईपास का सर्वे हुआ है। – संजीव सूद, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बैजनाथ।

Girl in a jacket Girl in a jacket