कांग्रेस ने किया बैजनाथ के लोगों के साथ विश्वासघात, सुविधा कोई नहीं, लाद दिए साडा और टीसीपी : प्रेमी
बैजनाथ। पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बैजनाथ क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के नेताओं ने चुनावों से पहले यहां के लोगों को सुविधाएं देने के बड़े बड़े दावे किए होते हैं। लेकिन चुनाव के बाद लोगों को बिना विश्वास में लिए ही उन पर बिना किसी योजना के ही कई कड़े नियम कानून थोप दिए जाते हैं। प्रेमी ने कहा कि बीड़ बिलिंग क्षेत्र के लोग पहले से ही साडा के नियमों व औपचारिकताओं से परेशान हैं। उसका हल करवाने की बजाए कांग्रेस ने भट्टू और गुनेहड़ के लोगों की राय जाने बिना ही उन्हें भी साडा में शामिल कर दिया। प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस नेता पहले यह बताए कि साडा को यहां लागू करके लोगों को क्या सुविधाएं मिल रही हैं और साडा के नियमों में गरीब व आम आदमी को ही क्यों पिसा जा रहा है।
प्रेमी ने कहा कि ऐसा ही कांग्रेस ने बैजनाथ-पपरोला को नगर पंचायत बनाकर किया था।: नगर पंचायत बनाने से पहले कोई योजना ही नहीं बनाई गई। गठन होने के पांच साल तक यहां कोई सुविधा नहीं दी गई। भाजपा कार्यकाल में पहली बार यहां स्थाई सचिव और विकास के कामों को गुणवता ढंग से आगे बढ़ाया गया। लेकिन अब नगर पंचायत में लोगों से हाउस टैक्स वसूल किए जाने के फरमान जारी कर दिए गए। जबकि लाखों का टेंडर होने के बावजूद बैजनाथ-पपरोला के लोगों को न तो सफाई व्यवस्था मिल पा रही है, न ही स्ट्रीट लाइटें काम कर रही है और न ही लोगों की आशा अनरूप कोई विकास के काम हो रहे हैं।
प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस ने अब एक कदम ओर बढ़ाते हुए बैजनाथ और पपरोला के आसपास के कई ग्रामीण इलाके भी प्लानिंग एरिया में जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि प्लानिंग एरिया में जोड़ने से पहले कम से कम बैजनाथ-पपरोला को तो देखते जहां प्लानिंग एरिया होते हुए भी कहीं कोई प्लान नजर नहीं आता है। प्लानिंग एरिया में जोड़कर केवल और केवल लोगों को परेशान किया जाना है। क्योंकि विभाग के पास स्टाफ है नहीं और बीड़ बिलिंग से लेकर बैजनाथ पपरोला तक प्लानिंग विभाग के पास कई फाइलें कई महिनों तक मंजूरी के ही इंतजार में रहती हैं। प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को यहां सुविधाएं तो नहीं दे पा रही है, उल्टा लोगों को असुविधाओं का टोकरा बिना प्लानिंग ही लाद दे रही है।।