April 2, 2025

बड़ाग्रां के समीप किया रशियन पायलट का रेस्क्यू

rescue badagarm

बीड़। माउंटेन रेस्क्यू टीम बीड़ द्वारा बड़ाग्रां के समीप एक रशियन पायलट का रेस्क्यू किया गया है। उक्त पायलट बीड़ बिलिंग में फ्री फ्लाइंग के लिए आया हुआ है। दो दिन पहले इस पायलट ने बिलिंग से उड़ान भरी थी। लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे बड़ाग्रां के समीप पहाड़ों में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई थी।

इसकी सूचना इसने बीड़ में अपने सहयोगियों को दी। इसके बाद माउंटेन पैरा रेस्क्यू इंचार्ज राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई तथा उक्त पायलट को बीड़ पहुंचाया। टीम में राहुल सिंह के अलावा, बीएस ठाकुर, अजय कुमार, संजय ठाकुर, नील कमल, जतिंदर ठाकुर, संजीव तथा जग्गू शामिल थे। राहुल सिंह ने बताया कि रशियन पायलट को बड़ा गांव की पहाड़ियों से सुरक्षित निकाल लिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket