बीड़ लैडिंग साइट में होटल एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान
बीड़। भाषा यानी बीड़ होटल एसोसिएशन के वालंटियर ग्रुप द्वारा शुक्रवार को संगठन के संरक्षक दिनेश पाल के नेतृत्व में पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत लगभग पौने तीन किवंटल कचरा उठाया गया। संस्था के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया की 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग का नया सीजन शुरू हो रहा है और इसके चलते अब पर्यटकों की आमद यहां पर बढ़ने लगेगी। लगभग सारी गतिविधि का केंद्र यह लैंडिंग साइट ही रहती है इसलिए यहां पर यह सफाई अभियान चलाया गया। भाषा वोलेंटियर ग्रुप द्वारा “बीड़ ए जीरो वेस्ट डेस्टिनेशन” के टारगेट को लेकर यह कार्य शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत फिलहाल हमारे द्वारा होटल से गीले व सूखे कचरे का निष्पादन किया जाता है। इस सारे कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए अलग-अलग स्थान पर भेजा जाता है। इस दौरान भाषा के सचिव बलवंत राजपूत, कोषाध्यक्ष विजय सोनी, प्राणा फॉर्म से रोहित हांडा, भाषा के सुपरवाइजर देशराज व उनकी टीम उपस्थित रही।