पपरोला-खड़ानाल के लिए बनेगी नई पेयजल योजना : किशोरी लाल
-खड़ानाल पंचायत में बनाया जाएगा खेल मैदान
संवाद सहयोगी, बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि पपरोला व खड़नाल पंचायत के लिए जल्द ही नई पेयजल योजना का निर्माण होगा। इसके लिए बिनवा नदी से पानी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। किशोरी लाल सोमवार को पपरोला के साथ लगती खड़ानाल पंचायत में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। पंचायत घर में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य संसदीय सचिव को सम्मानित भी किया। इस मौके पर किशोरी लाल ने कहा कि इस पंचायत के लिए उन्होंने पहले कार्यकाल में पेयजल स्कीम के लिए बजट भी उपलब्ध करवाया था। लेकिन पांच साल तक भाजपा यहां पेयजल समस्या के समाधान में पूरी तरह से असफल रही। उन्होंने कहा कि पंचायत में अच्छा खेल मैदान बन सके, इसके लिए भी धन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान रोहित जम्वाल ने मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत किया और पंचायत से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान रोहित जम्वाल, कांग्रेस के युवा अध्यक्ष रविंद्र राव, विराज शर्मा, अमरजीत, रोहित, विजय, सोनी, लबली जम्वाल सहित कई लोग मौजूद थे।