चिट्टे से युवाओं को बचाएगी राजपूत सभा, गरीब छात्रों की पढ़ाई में भी होगी मदद
बैजनाथ। राजपूत कल्याण सभा बैजनाथ की बैठक सभा के अध्यक्ष अनिल कटोच की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों को मारे जाने की घटना की निंदा की गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवदेना प्रकट की। सभा के महासचिव राजेश राणा ने कहा कि अध्यक्ष की सहमति से आज प्रस्ताव पारित किया गया कि राजपूत सभा स्वयंम रक्षा के लिए युवाओं को सभा की तरफ से विशेष प्रशिक्षण देगी। इसके अलावा युवाओं को चिट्टे जैसे नशे से बचाने के लिए भी राजपूत सभा कार्य करेगी तथा पुलिस की मदद से चिट्टा व अन्य अवैध नशे बेचने वालों पर कार्रवाई करवाई जाएगी।
इसके अलावा सभा की तरफ से दसवीं व जमा दो के विद्यार्थियों को भविष्य के लिए परामर्श सेवा व काउंसलिंग की भी व्यवस्था करवाई जाएगी तथा गरीब छात्रों की पढ़ाई में भी मदद करवाई जाएगी। इस मौके पर अनिल कटोच, युद्धवीर सिंह, राजेश राणा, वीरेंद्र कटोच, बलबीर राणा, राजेन्द्र भंगालिया, मिलाप राणा, डॉ. कुलदीप बरवाल, डॉ. सुभाष राणा, कैप्टन जगदीश राणा, कैप्टन अमी चंद राणा, रणवीर सिंह राणा, कर्ण जमवाल, चमेल भारद्वाज, सुरेश राणा, नागेंद्र कटोच, मिलाप राणा, बलबीर सिंह लगवाल, मनजीत सिंह राणा, बमधीर सिंह राणा, कैप्टन कर्म सिंह राणा व संजय राणा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।