बीड़-बैजनाथ में बारिश, धौलाधार में बर्फबारी
सुरेश ठाकुर, बीड़। उपमंडल बैजनाथ के विभिन्न स्थानों में शनिवार दोपहर बाद से बारिश हो रही है। साथ ही धौलाधार की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी भी हुई है। इससे जहा गर्मी से राहत मिली हैं, वहीं बर्फबारी होने से खाली पड़ चुके पहाड़ों को भी जीवन मिला है। इस बार जनवरी फरवरी में काफी कम बर्फबारी हुई थी। ऐसे में मई जून में भारी गर्मी पड़ने के आसार बन रहे थे। लेकिन अब बारिश व बर्फबारी से कुछ राहत मिली है। काफी समय के बाद मई माह में धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।
वहीं बीड़ में बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। बीड़ में आजकल पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस बीक एंड पर भी बीड़ में काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही दर्ज की गई है। छोटा भंगाल घाटी में भी मौसम में काफी सुहावना हो गया है। यहां सुबह शाम काफी ठंड भी महसूस की जा रही है। हालांकि यहां बारिश व तेज हवाओं से आम, लीची व गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ दिन अभी यहां ऐसा ही मौसम रहेगा। रविवार चार मई को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं।