बीपीएल के नए नियमों के खिलाफ खड़ानाल के लोग
बैजनाथ। बीपीएल चयन को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों के खिलाफ पपरोला के साथ लगती खड़ानाल पंचायत के लोग विरोध पर उतर आए हैं। शुक्रवार को पंचायत के लोगों ने पंचायत प्रधान रोहित जामवाल के नेतृत्व में एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर को एक ज्ञापन सोपा। इसमें उन्होंने सरकार से बीपीएल के नियम पहले की तरह बनाने की मांग की। पंचायत प्रधान रोहित जमवाल ने कहा कि सरकार के अधिकारी धरातल की बजाय बंद कमरों में बैठकर नीति नियम बना रहे हैं।
इससे गरीब लोगों को किसी तरह की मदद नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीपीएल चयन के लिए जो नए नियम बनाए हैं, उसके दायरे में गांव के अति गरीब लोग भी नहीं आएंगे। इस कारण गांव के अति गरीब लोग भी सरकारी लाभों से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में इस नीति और नियमों का आम जनता के लिए क्या लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता चुनती है और सरकार का दायित्व बनता है कि वे जनता के लिए अच्छी योजनाएं चलाएं जिससे जनता को लाभ हो। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।