नए रूप में बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
सुहेल शर्मा, पपरोला। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर स्थित बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन अब विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। साथ ही जोगिंदरनगर से लेकर नूरपुर रोड तक तीन तीन ट्रेनों की आवाजाही भी हो गई है। दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल करने और बड़े रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया था। रेलवे विभाग के इंजीनियरों ने दिन-रात मेहनत कर इस कार्ययोजना को पूरा किया, और नतीजा यह है कि यह रेलवे स्टेशन तय समय से पहले तैयार हो गया है। 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को जल्द ही औपचारिक रूप से यात्रियों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह वर्चुअल रूप से इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के प्रयासों से कांगड़ा घाटी के इस स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया था।
यह मिलेंगी नई सुविधाएं
बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन पर आधुनिकतम टॉयलेट, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, एग्जीक्यूटिव क्लास और वातानुकूलित रैस्ट रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, खानपान के लिए 2 कैंटीनें बनाई गई हैं, और थ्री-व्हीलर व फोर-व्हीलर वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए भी पार्किंग से लेकर टॉयलेट और ट्रेन में चढ़ने तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सस्ता किराया, बेहतरीन रफ्तार
रेलवे ने बैजनाथ पपरोला जोगिंदर नगर के बीच दो और पपरोला से नूरपुर रोड के बीच तीन तीन ट्रेनें चल रही है। पपरोला रेलवे स्टेशन से नूरपुर रोड के लिए पहली ट्रेन सुबह 6 बजे, दूसरी ट्रेन 10 बजे और तीसरी ट्रेन 3 बजे रवाना हो रही है। जबकि वहां से ट्रेन सुबह 6:00 बजे, 8:00 बजे और 2:30 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए आ रही है। बैजनाथ पपरोला से जोगिंदर नगर को पहली ट्रेन सुबह 8:00 बजे और दूसरी ट्रेन 1:00 बजे जाती है। इन ट्रेनों में काफी सस्ता किराया है। पपरोला से जोगिंदर नगर के बीच 10 रूपये, पालमपुर मारंडा तक 10 रूपये, रानीताल 20 रूपये, नूरपुर रोड 30 रूपये। 45 किलोमीटर तक 10 किराया है। जबकि अभी तक अधिकतम किराया 30 रूपये है।
स्टेशन में उपलब्ध हो रही है कंप्यूटरकृत टिकट
स्टेशन पर टिकट घर और रिजर्वेशन की सुविधा भी मौजूद है। यहां छुट्टी वाले दिन के अलावा हर दिन आप अन्य ट्रेनों की बुकिंग भी करवा सकते हैं। रेलवे स्टेशन का ग्रेनाइट और काले पत्थर से सजा प्रांगण इतना आकर्षक है कि यह किसी बड़े रेलवे जंक्शन का आभास देता है। स्टेशन के सामने 100 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है, जो हवा में शान से लहराता है। रात्रि में रंग-बिरंगी लाइटों से सजा यह स्टेशन और भी खूबसूरत दिखता है, खासकर रेलवे प्रांगण से राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग। हालांकि, ये सभी सुविधाएं मुफ्त नहीं होंगी। रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को तय शुल्क देना होगा। वर्तमान में यहां 3 रेलगाड़ियां संचालित हो रही हैं, जबकि 3 अन्य का संचालन शुरू होना अभी बाकी है। इस आधुनिक स्टेशन के तैयार होने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी, लेकिन ट्रेनों की संख्या बढ़ने का इंतजार भी बना हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता जागृति कुमार सहित रेलवे की अन्य टीम लगातार रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रही है।
यह रेलवे स्टेशन काफी आकर्षक का केंद्र होगा। हिमाचल प्रदेश में रेल नेटवर्क और बढ़े और पुराने रेलमार्गों को सहजा जाए। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार सभी प्रयास कर रही है। – इंदु गोस्वामी राज्यसभा सांसद।
केंद्र सरकार पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेल नेटवर्क के लिए अच्छा कार्य कर रही है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का सांसद होने के नाते मैं कुछ दिन पहले भी ब्रॉड गेज का मुद्दा उठाया है। उम्मीद है हिमाचल में जल्द रेल नेटवर्क में बढ़ोतरी होगी। – राजीव भारद्वाज, सांसद।