बैजनाथ पपरोला में लगा हाउस टैक्स, लोगों में हड़कंप
बैजनाथ। नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में अब लोगों को हाउस टैक्स देना होगा। इस संबंध में लोगों को सरकार की तरफ से फोन पर मैसेज आना शुरू हो गए हैं। इसमें 300 रुपए से लेकर 5000 तक संपत्ति के हिसाब से वार्षिक टैक्स लगेगा। इन मैसेज के आने के बाद बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के गठन के बाद भी लोगों को अभी तक वैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जैसी शहरी निकाय में मिलनी चाहिए। स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं यहां पंचायत स्तर पर भी मिलती रही हैं। ऐसे में लोगों में इसको लेकर विरोध के स्वर उठाना शुरू हो गए हैं। सफाई व्यवस्था पर यहां पर लाखों खर्च होने के बावजूद भी सकारात्मक परिणाम नहीं आ रहे। लोग अब भी अधिकतर कूड़ा कचरा घरों के आसपास और ढांको पर फेंक रहे हैं। स्ट्रीट लाइट के नाम पर वार्डों की कुछ गालियां ही रोशन हो रही है। जबकि हजारों रुपए खर्च करके खाली खंबे कई वार्डों की शान बढ़ा रहे हैं। विकास के नाम पर महज रास्तों को दो रंगों की टाइलों से रंगा जा रहा है। इसके अलावा विकास के काम यहां पर लगभग थम गए हैं। नगर पंचायत के पार्षदों की आपसी जंग पिछले कुछ महीनो से चल रही थी। इसका नतीजा यह रहा है की बैजनाथ पपरोला में लोगों को सुविधा कब मिल रही है और टैक्स अधिक थोपा जा रहा है। हाउस टैक्स को लेकर लोगों का कहना है कि नगर पंचायत उस ढंग से पहले सुविधाएं तो उपलब्ध करवाए।
पहले पानी के बिलों की मार, अब हाउस टैक्स
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा एक साथ कई महीनो के बिल लोगों को दे दिए गए हैं। इनमें बिल हजार रुपए के हैं। लोग अभी इन बिलों को लेकर ही रोष जता रहे थे कि अब यहां हाउस टैक्स की मार भी पड़ने लगी है।
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने दो दिन पहले ही अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। -आशा भाटिया, अध्यक्ष नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला।
सरकार द्वारा हाउस टैक्स लगाया गया है। इस संबंध में लोगों को वर्ष 2023.24 के हाउस टैक्स की मैसेज भेजे जा रहे हैं। संपत्ति का सर्वे पहले हो चुका है। संपत्ति के हिसाब से यह टेक्स लिया जा रहा है। -आदित्य चौहान, सचिव नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला।