November 21, 2024

बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री, ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

बैजनाथ। राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ का आयोजन इस बार भी धूमधाम से किया जा रहा है। पांच दिवसीय राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। वहीं मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक बैजनाथ किशोरीलाल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 22 फरवरी को मेले के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे। विधायक किशोरीलाल इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि 18 फरवरी को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। स्थानीय विश्राम गृह से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य बाजार से होते हुए शिव मंदिर पहुंचेगी।
मुख्य अतिथि शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत मेला स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर प्रदर्शनी का शुभारंभ कर मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी सायं 7 बजे शिव मंदिर बैजनाथ परिसर में शिव जागरण का आयोजन किया जाएगा। 19 फरवरी की पहली सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएस वाली हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध विकास बोर्ड मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों के साथ हिमाचली कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 20 फरवरी को दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप पठानिया चेयरमैन केसीसी बैंक होंगे। अंतिम तीसरी सांस्कृतिक संध्या 21 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में आशीष बुटेल मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक पालमपुर होंगे। इस बार इंशात भारद्वाज, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, प्रिंस गर्ग, सोनिया शर्मा, अर्शप्रीत कौर सहित कई अन्य कलाकार मुख्य आकर्षक होंगे।

इस संस्था में बॉलीवुड कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम मेले में विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा।
साथ में शिव मंदिर में पांच दिन तक हवन का आयोजन किया जाएगा। 22 फरवरी को सुबह पूर्ण आहुति डाली जाएगी। इसी के चलते शिव मंदिर बैजनाथ को भव्य फूलों ब रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। इसी के बैजनाथ ,पपरोला बाजारों को भी रंग बिरगी लाइटों से सजाया जा रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket