December 3, 2024

पहलून में हुई कांग्रेस बूथ कमेटियों की बैठक

बैजनाथ। ग्राम पंचायत गदियाड़ा, महालपट, सकड़ी तथा धानग की बूथ कांग्रेस कमेटियों की विशेष बैठक गांव पहलुन में संयोजक राजीव राणा के आवास में मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चारों पंचायतों की बूथ कमेटियां के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने अपने अपने बूथ की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्य संसदीय सचिव के सम्मुख रखी। अपने-अपने बूथ की मांगों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि इन पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी बूथ कमेटियों को विश्वास में लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी बूथ कमेटियों के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ कमेटियों को और मजबूत करें। निष्क्रिय सदस्यों को बाहर कर कर नए सक्रिय सदस्यों को जोड़कर कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ाएं। ताकि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को लीड मिले। इस अवसर पर चारों पंचायतों के उपस्थित बूथ कमेटी सदस्यों ने एक संयुक्त कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जिसमें ग्राम पंचायत गदियाड़ा से सुमन स्याल को अध्यक्ष चुना गया। ग्राम पंचायत सकड़ी से नरेश कटोच को उपाध्यक्ष बनाया गया। ग्राम पंचायत धानग से दिलीप जरियाल को महासचिव तथा ग्राम पंचायत महालपट से दलजीत कुमार को सचिव बनाया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket